चेन्नई में बुजुर्ग ने मछली-चावल की इच्छा जताई तो डॉक्टर ने हाथों से खिलाया; जयपुर के डॉक्टरों के लिए अस्पताल की सीढ़ियां मंदिर जैसी
देश के दो शहरों से कोरोना महामारी के बीच उम्मीद की तस्वीरें सामने आई है। पहली तस्वीर जयपुर के एसएमएस अस्पताल के चरक भवन की है। इसे कोविड ओपीडी और ओईपीडी सेंटर बनाया गया है। यहां मरीजों की जांच और देखभाल के लिए अलग से स्टाफ है और इंचार्ज रखे गए हैं। वहीं चेन्नई में मरीजों का डॉक्टर अच्छे से ख्याल रख…
• vyas pathak